बवानी खेड़ा : सरकारी स्कूलों मेंे भी अध्यापकों पर शिक्षा विभाग नकेल डालने का मन बना रहा है, ताकि अपनी ड्यूटी के प्रति अध्यापक कोताही बरतें। इसके लिए विभाग कई निजी स्कूलों की तरह सीसीटीवी लगवाएगा।
हालांकि शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बारे में कोई दिशा निर्देश नहीं हैं, लेकिन अगर कोई स्कूल मुखिया ऐसा करना चाहता है तो उसके लिए उसे अनुमति लेनी होगी। उसके बाद उच्च शिक्षा निदेशालय से इस बारे में फंड जारी होगा। यह फैसला हाल ही में शिक्षा निदेशालय का प्राचार्यों की बैठक में लिया गया है।
औपचारिकता पूरी होने के बाद जारी होगा फंड
"बैठक में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात हुई थी और यह फायदेमंद भी है। अगर कोई स्कूल सीसीटीवी कैमरे लगवाना चाहता है तो वह शिक्षा विभाग में आवेदन दे सकता है। उसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद फंड जारी कर दिया जाएगा।"-- जयपालफौगाट, बीईओ, बवानी खेड़ा।
अपराधों पर लगेगा अंकुश
आमतौर पर सरकारी स्कूलों में लड़कियों के साथ छेड़खानी के मामले सामने आते रहते हैं। इसके अलावा छुट्टी होने के बाद कुछ असामाजिक तत्व स्कूल के गेट के बाहर खड़े होकर अप्रिय घटना को अंजाम देने का मौका देखते हैं। दूसरी ओर प्राचार्यों की ओर से ये भी शिकायतें मिलती हैं कि सुरक्षा होने के कारण उनके स्कूल से सामान भी चोरी हो जाता है। ऐसे में सेफ्टी जरूरी है। इसलिए अगर कोई स्कूल मुखिया अपने स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगवाना चाहता है तो वह इसका प्रपोजल शिक्षा विभाग के पास भेज सकता है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.