जींद : हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के जिला प्रधान राजबीर रेढ़ू ने कहा कि शिक्षा विभाग तयमान मापदंडों में संशोधन कर इसे न्यायसंगत तर्कशील बनाए। उन्होंने कहा कि रेशनेलाइजेशन नीति में दोहरे मापदंड अपनाकर स्कूल प्राध्यापकों के पदों को सरप्लस किया जा रहा है। विभाग द्वारा वर्कलोड बढ़ाकर कक्षा का आकार बढ़ाकर पदों को समाप्त किया जा रहा है। हाई स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों को वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालयों में समायोजित किया जाए। db
दसवीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में बोर्ड शिक्षा विभाग द्वारा ड्यूटी ऐसे अध्यापकों की लगाई गई है, जो दसवीं कक्षाओं को पढ़ा ही नहीं रहे हैं। संगठन बोर्ड शिक्षा से मांग करता है कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के कार्य में उन्हीं अध्यापकों की ड्यूटी लगाई जाए, दसवीं कक्षा को पढ़ाते हैं। शिक्षा सुधार में परीक्षा प्रणाली को लागू किया जाना चाहिए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.