चंडीगढ़ : प्रदेश में पिछले छह माह से रुकी पड़ी सरकारी भर्तियों का रास्ता अब साफ हो गया है। प्रदेश की मनोहर सरकार ने अपनी पसंद के हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग का गठन कर दिया। कुरुक्षेत्र जिले को प्रतिनिधित्व देते हुए पिहोवा के पुराने भाजपा नेता भारत भूषण भारती को आयोग का चेयरमैन बनाया गया है।भारत भूषण भारती आरएसएस के वर्कर हैं और कुरुक्षेत्र से लोस के प्रबल दावेदार थे। पार्टी की राज्य में जब पहचान नहीं थी, तब उन्होंने संगठन के लिए खूब काम किया। राज्य के मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने आदेश जारी कर आयोग के चेयरमैन के साथ-साथ पांच सदस्य भी नियुक्त कर दिए हैं। पंचकूला की नीलम अवस्थी, महेंद्रगढ़ जिले के खटोड निवासी देवेंद्र सिंह, करनाल के अमरनाथ सौदा, यमुनानगर जिले की छछरौली तहसील के गांव खादरी के भोपाल सिंह और जींद जिले के सफीदों निवासी विजयपाल सिंह को सदस्य बनाया गया है। चेयरमैन व सदस्यों का सदस्यों का कार्यकाल तीन साल रहेगा। चेयरमैन को 68 साल और सदस्यों को 65 साल तक की आयु तक काम करने की छूट रहेगी, बशर्ते उनका तीन साल का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ हो। राज्य सरकार ने पिछली हुड्डा सरकार द्वारा गठित आयोग भंग कर दिया था, जिस कारण करीब 35 हजार भर्ती प्रक्रिया अधर में लटक गई थी। मुख्यमंत्री मनोहर ने हाल ही में करीब 80 हजार भर्तियां करने का संकेत दिया है। करीब 40 हजार भर्तियां करने का एलान सीएम पहले ही कर चुके हैं।
‘योग्यता के आधार पर मिलेंगी नौकरी'
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के नव-नियुक्त चेयरमैन भारत भूषण भारती ने कहा कि प्रदेश में पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर ही नियुक्तियां होंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक साधारण कार्यकर्ता पर जो विश्वास व्यक्त कर एक बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है, उसको वे ईमानदारी से निभाएंगे। भारत भूषण मंगलवार को पिहोवा कोर्ट में अधिवक्ताओं के सहयोग का आभार व्यक्त करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह सरकार की अपेक्षाओं पर किसी भी कीमत पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.