चंडीगढ़ : आर्थिक दृष्टि से कमजोर और बीपीएल परिवारों के बच्चे पसंदीदा प्राइवेट स्कूल में दाखिले के लिए बुधवार से आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों की ओर से अपने यहां उपलब्ध सीटों की सूचना मंगलवार को अखबारों में प्रकाशित की जाएगी। दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल तय की गई है। 2 लाख रुपए से कम आय वाले योजना का लाभ ले सकते हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में सोमवार को एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया। शेड्यूल के मुताबिक 4 अप्रैल तक डिस्ट्रिक्ट एंड ब्लॉक लेवल कमेटियां घोषित कर दी जाएंगी। इसके बाद 21 से 29 अप्रैल तक सभी आवेदनों की डाटा एंट्री, छंटाई और असेसमेंट का काम होगा, जबकि 30 अप्रैल को स्कूल और बीईओ की ओर से एप्लीकेशंस की लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 1 मई को ब्लॉक लेवल पर एडमिशन के लिए ड्रा निकाला जाएगा। जरूरत होने पर दूसरे दिन भी ड्रा निकालने का काम किया जा सकेगा। ड्रॉ के आधार पर 2 से 7 मई तक चयनित बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा।
9 मई से ले सकेंगे एडमिशन
तय शेड्यूल के अनुसार दूसरा ड्रॉ 8 मई को खोला जाएगा। इसके आधार पर स्कूलों में 9 से 14 मई तक एडमिशन दिए जा सकेंगे। इसके बाद भी सीटें खाली रहने पर 15 मई को तीसरा ड्रॉ खोला जाएगा। इसके बाद भी अगर सीटें खाली रह जाती हैं तो स्कूलों को उनकी लिस्ट 25 मई तक शिक्षा विभाग को देनी होगी। प्राइवेट स्कूल नियम 134ए के तहत गरीब बच्चों को एडमिशन देने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि सरकार नियम 134 के तहत 10 फीसदी बच्चों को एडमिशन दिलाने के बजाय आरटीई के तहत 25 फीसदी सीटों पर प्रवेश दिलाए। आरटीई में बच्चों की शिक्षा पर होने वाले खर्च की भरपाई सरकार को करनी पड़ती है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.