चंडीगढ़ : शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में प्राध्यापकों के पदोन्नति कोटे के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। 7036 प्राध्यापकों के पद (मेवात काडर सहित), मेवात काडर के 1145 मास्टर के पद और शेष हरियाणा के लिए 129 उर्दू मास्टरों के पदों पर शीघ्र भर्ती के लिए आग्रह पत्र भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि सी एंड वी अध्यापक के पद नाम को बदल कर प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कर दिया गया है। इस काडर को कम होता काडर घोषित किया गया है। भर्ती के लिए आग्रह पत्र औचित्य प्रक्रिया के उपरांत ही भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त, 9455 जेबीटी अध्यापकों की चयन सूची हरियाणा विद्यालय शिक्षक चयन बोर्ड से प्राप्त हो चुकी है। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार उसकी वैज्ञानिक जांच की जा रही है। हाईकोर्ट के अनुमोदन के बाद नीतियां जारी कर दी जाएंगी। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.