चंडीगढ़ : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से संचालित हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी स्तर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं आगामी एक अप्रैल से आरंभ हो रही हैं। बोर्ड के सचिव ने बताया कि परीक्षा से संबंधित अनुक्रमांक बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। जिन विद्यार्थियों के दस्तावेज वांछित हैं, उनके अनुक्रमांक रोक लिए गए हैं। वे परीक्षार्थी अपने दस्तावेज बोर्ड कार्यालय में 23 से 29 मार्च तक जमा करवाकर अपने अनुक्रमांक प्राप्त कर सकते हैं।
बोर्ड सचिव ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों के असाइनमेंट जमा नहीं हुए हैं, उनके भी अनुक्रमांक रोक लिए गए हैं। वे अपने असाइनमेंट अपने स्टडी सेंटर में 27 मार्च 2015 तक जमा करवा दें। स्टडी सेंटर की ओर से उनकी असाइनमेंट ऑन लाइन भरी जाएगी। ये सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद परीक्षार्थी अपने अनुक्रमांक बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.