करनाल : सीएम सिटी में नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर रविवार को रोष मार्च निकालकर मुख्यमंत्री कैंप हाउस के बाहर धरना प्रदर्शन करने वाले चार हजार जेबीटी पात्र अध्यापकों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर लिया। सड़क पर प्रदर्शन करने और रेस्ट हाउस रोड जाम करने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने यह केस दर्ज किया है। इससे पहले प्रदर्शन करने वाले इन अध्यापकों को सीएम ने एक मई से ज्वाइनिंग प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया था।
एसपी अभिषेक गर्ग ने बताया कि पात्र अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री, उपाध्यक्ष प्रेम अहलावत, सोनीपत जिले की प्रधान प्रोमिला, करनाल जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र, कुलदीप, अमन, अशोक व सुनील सहित 4 हजार शिक्षकों के खिलाफ रोड जाम करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने हर स्थान पर पुलिस प्रशासन का सहयोग दिया। फिर भी यदि केस दर्ज हुआ है तो यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा कि वह सीएम कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री के ओएसडी से मिलने गए थे और शांतिपूर्वक बैठे थे। संख्या अधिक होने के कारण रोड जाम हुआ तो अलग बात है, लेकिन किसी ने जानबूझ कर रोड जाम नहीं किया। उन्होंने कहा कि आंदोलन को खत्म कर पात्र अध्यापकों की एकता को तोड़ने के लिए यह साजिश रची गई है। मुख्यमंत्री के समक्ष मामला उठाया जाएगा ही इस मामले की पैरवी करने के लिए भी तैयार हैं। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.