** वर्ष 2013-14 और 2014-15 में पुस्तक खरीद के लिए मिला था 20-20 हजार का बजट
हिसार : प्रदेश में आए दिन शिक्षा विभाग नए-नए दिशा-निर्देश देकर कभी विद्यार्थियों को तो कभी शिक्षकों को उलझन में डाल रहा है। ऐसा ही एक आदेश शिक्षा विभाग ने तीन दिन पूर्व सभी स्कूलों को जारी किया है। विभाग ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2013-14 और 2014-15 के लिए स्कूलों को पुस्तक खरीदने के लिए पहले बजट दिया और अब उसी बजट को वापस मांग लिया। इस आदेश के बाद शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, हरियाणा स्कूल परियोजना परिषद ने वर्ष 2013-14 और 2014-15 में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में 20-20 हजार रुपये का बजट भेजा था। दोनों सत्र में आदेश जारी किए गए थे कि इस बजट से पुस्तकालय के लिए पुस्तकें खरीदी जाए। बजट मिलने के बाद अधिकतर स्कूलों ने पुस्तकें भी खरीद ली, लेकिन अब विभाग ने नया आदेश जारी कर दिया। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि स्कूलों से यह राशि वापस ली जाए। शिक्षा विभाग ने तर्क दिया है कि 26 से 31 मार्च तक प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पुस्तक मेला लगाया जाना है। स्कूलों से वापस ली गई धनराशि से इन मेलों के लिए पुस्तकें खरीदी जाएगी, लेकिन सवाल यह है कि जिन स्कूलों ने पहले से ही पुस्तकें खरीद ली है वह बजट की धनराशि कहां से वापस करेंगे।
अधिकारियों के पास भी नहीं कोई जवाब
"विभाग की तरफ से आदेश मिला है कि स्कूलों को दी गई धनराशि वापस ली जाए। हालांकि जिन स्कूलों ने पुस्तकें खरीद ली है उन्हें छूट मिलेगी या नहीं इसे लेकर विभाग ने कोई निर्देश नहीं दिए हैं।''-- डॉ.मधु मित्तल, जिला शिक्षा अधिकारी, हिसार
1124 स्कूलों में लगेगा पुस्तक मेला
26 मार्च से शुरू हो रहे पुस्तक मेले में हिसार मंडल के 1124 स्कूल शामिल होंगे। इसमें हिसार के 273, फतेहाबाद के 148, सिरसा 185, जींद 212 और भिवानी के 306 स्कूल रहेंगे। हिसार शहर की बात करें तो जहाज पुल के गर्वमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल में यह मेला लगेगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.