यमुनानगर : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ का कहना है कि अतिथि अध्यापकों को किसी भी सूरत में बाहर निकालने नहीं दिया जाएगा और उनके हर आंदोलन में संघ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा। संघ के प्रांतीय प्रधान प्रदीप सरीन व चेयरमैन कुलभूषण शर्मा ने कहा कि सरकार की बेरुखी व अड़ियल रवैये के कारण अतिथि अध्यापकों का रोजगार खतरे में पड़ गया है, जिसे बचाने के लिए अध्यापक संघ हर मोर्चे पर गेस्ट अध्यापकों के साथ खड़ा है और उनके हर संघर्ष में भागीदारी करेगा।
अध्यापक संघ के प्रांतीय महासचिव संजीव मंदोला व प्रवक्ता रविंद्र राणा ने बताया की जब से यह सरकार आयी है कोई भी वर्ग इससे खुश नहीं नजर आता। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले गेस्ट अध्यापकों को पिछला एरियर तक देने का वादा करने वाली सरकार आज उनका रोजगार छीनने का प्रयास कर रही है, जो निंदनीय है। वर्षों से शिक्षा विभाग में एडहाॅक और अनुबंध आधार पर अध्यापक व स्टाफ लगता रहा है और समय-समय पर नियमित भी होता रहा है, इसलिए सरकार को सहानुभूति दिखाते हुए इनको नियमित कर देना चहिये और एक ऑनलाइन तबादला नीति बनाकर व नवनियुक्ति के माध्यम से उन हजारों खाली पड़े पदों को भी भरना चाहिए जो स्कूलों में खाली पड़े हैं। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.