राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएलओ की ड्यूटी लगाए जाने का विरोध जताया है। इस दौरान शिक्षक संघ के सदस्य जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से मिलने पहुंचे, लेकिन कार्यालय में नहीं मिलने पर वे वापस लौट गए। यह जानकारी संघ के जिला प्रधान तरुण सुहाग ने दी। उन्होंने बताया कि गत 22 जनवरी को शिक्षा विभाग के सचिव टीसी गुप्ता ने बयान जारी किया था कि किसी भी शिक्षक की ड्यूटी गैर शिक्षण कार्यों में नहीं लगाई जाएगी। लेकिन अब सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर बीएलओ के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद ठाकरान ने कहा कि अब सभी शिक्षक असमंजस में हैं कि बीएलओ की ड्यूटी करें या करें। बीएलओ ड्यूटी से शिक्षण गतिविधियां बाधित होती हैं। जिला प्रधान तरुण सुहाग ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी स्पष्ट करें कि शिक्षक शिक्षण कार्य करें या बीएलओ की ड्यूटी करें। गुड़गांव सचिव बलविंदर धारीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग शिक्षकों से बीएलओ ड्यूटी कराकर तीन हजार रुपए मात्र एक वर्ष के देता है, जिससे शिक्षक वर्ग में रोष है। dbgrgn
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.