गुड़गांव : 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी सोमवार तक अपने एनरोलमेंट नंबर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद अगर कोई विद्यार्थी छूट जाता है, तो उसे अपने रोल नंबर के लिए पंचकूला शिक्षा सदन जाना होगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध सरकारी, अर्ध सरकारी, स्थाई अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूल जो 9वीं 11वीं के छात्रों का एनरोलमेंट डाउनलोड करने का कार्य नहीं कर पाए हैं। उन सभी स्कूलों को बोर्ड की ओर से सोमवार तक साइट से डाउनलोड करने का निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड की ओर से 9वीं और 11वीं में दिए जा रहे एनरोलमेंट नंबर 10वीं और 12वीं के बोर्ड के लिए जारी होते हैं। डाउनलोड की तारीख विभाग की ओर से पहले भी एक बार बढ़ाई जा चुकी है। लेकिन इस दौरान कई स्कूल पासवर्ड याद नहीं होने के कारण से बोर्ड वेबसाइट से अपने एनरोलमेंट नहीं ले सके थे।
इसके अलावा बोर्ड कार्यालय द्वारा जन्मतिथि से संबंधित जिन विद्यार्थियों के एनरोलमेंट रोके गए थे, जिससे तारीख बढ़ाई गई। बोर्ड की ओर से भी कई गलतियों के कारण एनरोलमेंट नंबर में दिखाई दे रहे हैं, जिसके चलते जिन विद्यार्थियों के रोल नंबरों में गल्तियां थी, वे भी दोबारा अपने एनरोलमेंट नंबर डाउनलोड कर सकते हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.