फतेहाबाद : प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए 9455 उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया में एक बार फिर रुकावट गई है। दिसंबर से मार्च माह के दौरान 9455 शिक्षकों के फिंगर प्रिंट हरियाणा स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो को सौंपे गए थे। ब्यूरो ने अपने पास इतनी संख्या में फिंगर प्रिंट जांचने के लिए एक्सपर्ट की कमी बताई है।
यह जानकारी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता ने यहां पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि ब्यूरो के पास एक्सपर्ट की कमी के कारण अब रिटायर्ड कर्मचारियों से उम्मीदवारों की जांच प्रक्रिया पूरी कराने पर विचार किया जा रहा है। विभाग का प्रयास है कि आगामी 2 माह में भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए।
पीजीटी अध्यापकों की नियुक्ति के लिए बनेंगे नए सिद्धांत :
पीजीटी अध्यापकों की कमी को पूरा करने के संदर्भ में गुप्ता ने अध्यापकों की नियुक्तियों के लिए नए सिद्धांत तैयार किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर केवल 4 छात्रों पर पीजीटी अध्यापक नियुक्त हैं जबकि कई जगहों पर जरूरत के बावजूद भी नियुक्ति नहीं है। ऐसेे में नए सिद्धांतों के जरिए पीजीटी अध्यापकों की नियुक्ति होगी तो काफी हद तक स्कूलों में ऐसे अध्यापकों की कमी को पूरा किया जा सकेगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.