भिवानी : देशभर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूलों में बोर्ड की परीक्षा देने वाले बच्चों के राहत भरी खबर है। अब उन्हें बोर्ड का परीक्षा परिणाम जानने के लिए न तो स्कूलों की ओर रुख करना होगा और न ही साइबर कैफों पर। दरअसल, इस वर्ष से ही सीबीएसई बोर्ड विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम उनके मोबाइल पर ही संदेश के जरिये व ईमेल आइडी पर मेल के माध्यम से उपलब्ध करवाने की एक पहल करने जा रहा है। 1बता दें कि मई के तीसरे सप्ताह में किसी भी दिन सीबीएसई द्वारा दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणाम को घोषित किया जा सकता है। ऐसे में बोर्ड की यह पहल विद्यार्थियों के लिए कारगर साबित होगी। इस व्यवस्था से कुछेक परिणाम को लेकर झूठ बोलने वाले विद्यार्थी अपने अभिभावकों से परिणाम नहीं छिपा सकेंगे। सीबीएसई बोर्ड द्वारा परीक्षा से पूर्व प्रत्येक विद्यालय को पत्र भेजकर विद्यार्थियों से संबंधित डाटा लिया गया था। इसमें उनके मोबाइल नंबर व ईमेल आडी मांगे गए थे। जिन स्कूलों द्वारा बोर्ड को उक्त डाटा उपलब्ध करवाया गया था, उन स्कूलों के विद्यार्थियों को ही यह सुविधा मिल पाएगी।
तत्काल मिलेगा अंक पत्र :
हलवासिया विद्या विहार स्कूल के प्रबंधक शिव शंकर कसेरा का कहना है कि दसवीं व बारहवीं के परिणाम घोषित होने के बाद ही विद्यार्थियों को उनकी डीएमसी भी उनकी मेल पर मिल सकेगा। पहले विद्यार्थियों को अंक पत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करना पड़ता था। ईमेल और मोबाइल पर परिणाम के मिलने से अभिभावक भी लाभान्वित होंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.