हिसार : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रयासों से जिले के प्राथमिक शिक्षकों की वर्षों से लंबित मुख्य शिक्षक पदोन्नति की मांग पूरी होने जा रही है। संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संरक्षक जयभगवान बडाला के नेतृत्व में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से मिला। संघ के मुख्य सचिव सुनील बास ने बताया कि जिले में कुल 429 मुख्य शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं, जिनमें से लगभग 115 ही कार्यरत हैं। मुख्य शिक्षक पदोन्नति बारे डीईईओ ने संघ को बताया कि उनकी इस मांग को लेकर निदेशालय से आरटीई के तहत मुख्य शिक्षक पदोन्नति करने के लिए निर्देश मांगे जा चुके हैं, जो प्राप्त होते ही पदोन्नति प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। साथ ही मीटिंग के दौरान संघ द्वारा इसी संदर्भ में वरिष्ठता सूची की त्रुटियों को दूर करने बारे पत्र प्रफोर्मा जिले के सभी बीईईओ को जारी करवाया गया। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.