.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 12 May 2015

शिक्षा बोर्ड का फैसला : दोबारा जांच में अंक घटे तो वही मान्य होंगे

भिवानी : हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को दो महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। पहला, अब आंसर सीट की दोबारा जांच करवाने पर यदि नंबर घटते हैं तो मार्कशीट पर घटे हुए नंबर ही दर्ज होंगे। पहली व्यवस्था के अनुसार नंबर घटने की स्थिति में पुराने नंबर ही मान्य रहते थे। 
बोर्ड ने यह कदम पुन: जांच के लिए अत्यधिक आवेदन आने की वजह से उठाया है। शिक्षा बोर्ड चाहता है कि जिन बच्चों को अंक बढ़ने का पूरा कॉन्फिडेंस हो केवल वे ही दोबारा जांच के लिए आवेदन करें। अमूमन कम नंबर आने पर विद्यार्थी दोबारा जांच के लिए अर्जी लगा देते थे। इसकी वजह से बोर्ड की व्यवस्तता बढ़ती थी और जांच के नतीजे घोषित होने में देरी होती थी। बोर्ड के दूसरे फैसले के अनुसार अब उन विषयों की भी दोबारा जांच हो सकेगी, जिसमें 90 फीसदी से अधिक नंबर मिले हैं।                                             db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.