फरीदाबाद : गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूलों में लंबे समय से कार्यरत जेबीटी शिक्षकों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। इन्हें शीघ्र हेड टीचर बनाया जाएगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चतर सिंह ने इस मुद्दे को कई बार शिक्षा निदेशालय के उच्च अधिकारियों के सामने उठाया था। हाल ही में सीएम विंडो पर भी संघ की ओर से इस बाबत शिकायत की गई थी। अब लंबे समय बाद जिला स्तर पर जेबीटी शिक्षकों को हेड टीचर लगाए जाने की कवायद शुरू की गई है। जिले में 255 प्राइमरी स्कूल है। इसमें हेड टीचर के 190 पद स्वीकृत हैं। 160 पद रिक्त है। इनमें स्कूल के शिक्षक ही हेड टीचर का कार्यभार संभाल रहे हैं।
अब शिक्षा विभाग एक अक्टूबर,1988 से नवंबर 1995 तक नियुक्त किए गए जेबीटी शिक्षकों का रिकार्ड देख रहा है। इनसे पूरा ब्यौरा मंगाया गया है। इस आधार पर इन्हें प्रमोशन दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष सिंह बताया कि विभाग की तैयारी से जेबीटी शिक्षकों में खुशी की लहर है। उन्हें लंबे समय के बाद प्रमोशन मिलेगा। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राम कुमार फलसवाल के अनुसार जिन शिक्षकों ने 15 साल तक ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में सेवाएं दी हैं। उन्हें प्राथमिकता के आधार पदोन्नति दी जाएगी। सरकार की नीति के मुताबिक पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.