चंडीगढ़ : निजी कंपनियों के मार्फत सरकारी विभागों में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों के विरुद्ध सरकार के कड़े तेवरों को देखते हुए कंप्यूटर टीचर्स भविष्य को लेकर चिंताग्रस्त हैं। लैब सहायकों का अनुबंध सरकार द्वारा न बढ़ाने से शिक्षकों की धड़कनें और भी तेज हो गई हैं। चूंकि शिक्षक पंचकूला में शिक्षा निदेशालय के बाहर सौ दिन से अधिक समय से धरना दे रहे हैं और सरकार उन्हें सिर्फ आश्वासन दे रही है। न तो अभी विभाग में समायोजन को लेकर कार्रवाई शुरू हुई है, न ही अनुबंध बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
कंप्यूटर शिक्षक इस बात से और अधिक सहमे हुए हैं कि उनका भी हश्र लैब सहायकों जैसा न हो। चूंकि स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से कंप्यूटर शिक्षकों के 3335 पद भरने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है। अगर इस प्रस्ताव के तहत सरकार ने कार्रवाई की तो कंप्यूटर शिक्षकों को नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.