खरखौदा : बुधवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं एवं बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। जिसमें प्रदेश के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के रिजल्ट का विवरण ही गायब है। केवल खाली अंक तालिका विभाग ने अपलोड की है। ऐसे में छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ रही है। दसवीं कक्षा की छात्रा सुदेश, पूजा, बंटी, सुनीता, अजय, जसू, विक्रम का कहना है कि वे इंटरनेट पर अपना रोल नंबर फीड करते हैं तो जो पेज खुलता है उस पर केवल नाम, पिता माता का नाम और रोल नंबर दर्शाता है, जबकि विषय वाइज परिणाम के सामने अंक गायब है। ऐसे में उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
अंग्रेजी और गणित फिर से कमजोर कड़ी
सोनीपत : हरियाणा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से अंग्रेजी और गणित विद्यार्थियों की कमजोर कड़ी साबित हुई है। यही दो ऐसे विषय रहे हैं जिसमें विद्यार्थी सबसे अधिक पिछड़े हैं। मैथ्स में महज 61.67 और साइंस में 62.13 रहा है। सोशल साइंस और इंग्लिश ने भी बच्चों को बेहद परेशान कर रखा है। सोशल साइंस में महज 69.78 प्रतिशत और अंग्रेजी में 74.57 प्रतिशत बच्चे पास हो सके हैं। यहां कृषि में 99 प्रतिशत एवं कला में 98 प्रतिशत पास हुए। वहीं 12वीं में भी सोशयोलॉजी, मैथ्स और अकाउंट ने स्टूडेंट्स को सबसे अधिक परेशान किया। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.