चंडीगढ़ : हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा सर्विस से हटाए गए 2622 लैब सहायकों के आंदोलन के मद्देनजर उन्हें बातचीत के लिए बुला लिया गया है। लैब सहायकों ने सोमवार को करनाल में मुख्यमंत्री के निवास के घेराव का ऐलान कर रखा है। इस बुलावे को देखते हुए लैब सहायकों ने मुख्यमंत्री निवास की तालाबंदी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया।
दूसरी तरफ इस आंदोलन के मद्देनजर रविवार को प्रदेश भर में कई स्थानों पर लैब सहायकों को हिरासत में लिया गया। हरियाणा राजकीय लैब सहायक संघ के प्रधान सुरेंद्र प्योत के मुताबिक मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने फोन कर सोमवार सुबह मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करवाने का न्योता दिया है। इसे देखते हुए संघ ने सोमवार को करनाल में सीएम निवास पर प्रदर्शन व तालाबंदी को स्थगित कर दिया है। सुरेंद्र के मुताबिक यादव के इस संदेश से पहले ही पुलिस ने रविवार को दिन में पूरे राज्य से लैब सहायकों को हिरासत में ले लिया। उनके मुताबिक महेंद्रगढ़ में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से मिलने गए लैब सहायकों को मुलाकात से पहले ही हिरासत में ले लिया गया। पंचकूला में धरना स्थल से भी चार लैब सहायक हिरासत में ले लिए गए। झच्जर और पानीपत समेत अन्य जिलों से 5 से 7 लैब सहायक हिरासत में लेने की सूचनाएं हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.