महेंद्रगढ़ : प्रदेश में कार्यरत साढ़े चार हजार मास्टर/सीएंडवी अध्यापकों में से करीब 1500 मौलिक मुख्याध्यापक बनने जा रहे हैं। इसकी प्रक्रिया को पूरी करने के लिए शिक्षा अधिकारियों के पास आदेश चुके हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा इन मास्टर/सीएंडवी अध्यापकों की सूची 30 जून से पहले भेजने के निर्देश दिए हैं। इनकी पदोन्नति करने की प्रक्रिया शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग को निर्देशित किया जा चुका है। अध्यापकों की जायज लंबित मांगों को अविलंब पूरा किए जाने की योजना तैयार की गई है।
प्रदेश में 4000 मौलिक हेड
हरियाणा शिक्षा विभाग में लगभग 5550 मिडल हेड के पद स्वीकृत हैं, जिन पर सीएंडवी मास्टर वर्ग की पदोन्नति होनी है। वर्तमान में राज्य में लगभग 4 हजार मौलिक मुख्याध्यापक कार्यरत हैं।
1500 पद अभी खाली
हरियाणा शिक्षा निदेशालय द्वारा पत्र क्रमांक 15/34/एचआरएन-11 दिनांक 24 जून 2015 के तहत सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। राज्य में लगभग 1500 मौलिक मुख्याध्यापकों की नियुक्ति के लिए निर्धारित तिथि तक आवेदन भेजना सुनिश्चित किया जाए। प्रदेश में मौलिक मुख्याध्यापकों की नियुक्ति के लिए काफी समय से मांग चली हा रही थी।
2013 में 5 हजार हुए थे प्रमोट
वरियता सूची के अनुसार प्रदेश में लगभग 1500 पद खाली हैं। वर्ष 2013 में राज्य में 5 हजार शिक्षकों को मौलिक मुख्याध्यापकों के पद पर पदोन्नति हुई थी जिसके उपरांत अब लगभग 1500 पदों पर सीएंडवी अध्यापकों की पदोन्नति मौलिक मुख्याध्यापकों के पद पर की जाएगी।
करना होगा विषयवार आवेदन
हरियाणा शिक्षा विभाग ने मिडिल हेड बनाने के लिए संबंधित अध्यापकों की गोपनीय शैक्षणिक रिपोर्ट आवेदन के साथ मंगवाई है। मौलिक मुख्याध्यापक बनने के लिए वेटिंग लाइन में लगे अध्यापकों को विषय अनुसार आवेदन करना होगा। इस प्रक्रिया में अध्यापक की नियुक्ति वर्ष 2002 इससे पहले की होनी चाहिए। इस तरह अन्य विषय के बारे में भी गाइडलाइन जिला शिक्षा अधिकारियों को दी जा चुकी है।
यह रहेगा आवेदन का मापदंड
हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा मौलिक मुख्याध्यापकों की पदोन्नति के लिए विषयवार इस प्रक्रिया को अपनाया है। नियुक्ति के वर्षों का आधार इस प्रकार रहेगा।
विषय सामान्य वर्ग एससी वर्ग
मास्टर वर्ग 2000 तक 2006 तक
हिन्दी 2002 10 फरवरी 2004
पंजाबी 25 मार्च 1998 17 दिसंबर 98
संस्कृत 1992 31 अगस्त 2004
उदाहरण के तौर पर मास्टर वर्ग में जिनकी नियुक्ति वर्ष 2000 से पहले होगी, उन्हें पदोन्नति में शामिल किया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.