** सीएम आज चंडीगढ़ में लेंगे उच्चतर शिक्षा परिषद की बैठक, सभी कुलपति देंगे प्रेजेंटेशन
रोहतक : प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और व्यवस्था सुधार को लेकर गुरुवार को चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की क्लास लेंगे।
राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद की बैठक में शिक्षकों की भर्ती से लेकर विश्वविद्यालय शिक्षकों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) तैयार करने जैसे बड़े मुद्दों पर भी अंतिम मुहर लगाई जाएगी। कुलपतियों से प्रेजेंटेशन भी मंगवाई गई है, ताकि वे अपने विचारों को बेहतर तरीके से रख सकें। बैठक में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के अलावा संबंधित विभागों के प्रधान सचिव उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक भी शामिल होंगे।
कॉलेजों में 1751 पद खाली
प्रदेश के 106 सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों के 4,062 पदों में से 1,751 खाली हैं। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से 1,396 पदों पर सहायक प्रोफेसर की भर्ती की जानी है। प्रक्रिया 28 जनवरी 2015 को शुरू हुई थी।
वोकेशनल डिग्री-डिप्लोमा कोर्स होंगे
यूजीसी की ओर से शुरू की गई कौशल विकास आधारित उच्चतर शिक्षा की योजना को सभी विवि कॉलेजों में लागू किया जाना है। इसी के तहत बैचलर ऑफ वोकेशनल डिग्री या डिप्लोमा एवं एडवांस डिप्लोमा शुरू किया जाएगा। इसके तहत आटोमोबाइल, मार्केटिंग एवं टूरिज्म समेत 10 क्षेत्रों में कोर्स चलाए जाएंगे। बैठक में अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
सीबीसी सिस्टम लागू करने पर जोर
सभी विश्वविद्यालयों में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू किया जाएगा। इसे लेकर 28 मई को एमडीयू में कार्यशाला भी लगाई गई थी। नए सत्र से शुरू होने वाले सीबीसी सिस्टम को लेकर अब जहां छात्र एक कोर्स के साथ दूसरे कोर्स में भी इच्छानुसार पढ़ाई कर सकेंगे। छात्र एक कार्यक्रम में महीनेभर पढ़ने के बाद दूसरा कोर्स बदलना चाहेगा, तो उसे यह भी सुविधा मिल सकेगी।
ये मुद्दे भी रहेंगे
- राजकीय और एडिड कॉलेजों में अब प्रोफेसर के पद तय करना
- कॉलेज और विवि में शोध को बढ़ावा देना
- नैक से कॉलेज विवि का मूल्यांकन एवं प्रत्यानयन कराना
- विवि शिक्षकों की एसीआर बनाने पर विचार
- निजी विवि में आरक्षण सीटों पर विचार db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.