महेंद्रगढ़ : छह दिन से शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा के गृहक्षेत्र में पड़ाव डाले बैठे बर्खास्त गेस्ट टीचर मंगलवार से आमरण अनशन शुरू करेंगे। हालांकि कितने और कौन लोग बैठेंगे, इसका खुलासा नहीं किया गया है। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री ने कहा कि सरकार उनके आंदोलन को तोड़ने का काम कर रही है, इसलिए रणनीति का खुलासा मौके पर ही होगा। ऐसी संभावना है कि आमरण अनशन पर बैठने वालों की संख्या 5 हो। इनमें तीन महिला टीचर हों। दूसरी तरफ महेंद्रगढ़ के तहसीलदार विजय मोहन स्याल और पटवारी धर्मवीर सिंह धरना स्थल पर बातचीत के लिए पहुंचे। गेस्ट टीचरों ने कहा कि किसी प्रतिनिधि या कमेटी से बात नहीं होगी बल्कि सीधे सरकार से ही बात करेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.