भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कार्यालय द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1 कक्षा एक से पांचवीं तक (प्राईमरी टीचर), लेवल-2 कक्षा छठी से आठवीं तक टीजीटी, लेवल-3 (पीजीटी) का संचालन 30 व 31 अगस्त, 2015 को किया जाएगा। इस परीक्षा से सम्बंधित ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून है। इसके पश्चात किसी भी परिस्थिति में कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। बोर्ड सचिव पंकज ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने उपरान्त सम्बन्धित बैंक में फीस जमा करवाकर अभी तक ऑनलाइन आवेदन-पत्र में अपडेट नहीं की गई हैं, वे अभ्यर्थी 02 जुलाई, 2015 तक फीस की डिटेल अपडेट करके अपना कंफरमेशन पेज निकालकर रिकार्ड के लिए अपने पास रखें। 2 जुलाई, 2015 के पश्चात फीस किसी भी परिस्थिति में अपडेट नहीं की जा सकेगी एवं उन्हें फीस डिफाल्टर मानकर एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवेदन-पत्र में कोई गलत विवरण भरा गया है, तो ऐसे अभ्यर्थी 3 जुलाई से 5 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन में सीमित शुद्धियां कर सकते हैं तथा इसके उपरान्त किसी प्रकार की शुद्धि स्वीकार्य नहीं होगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए बोर्ड की ऐबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एचटीइटीएनआइसी.आइएन पर देखें। इसके लिए अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग-इन करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म-तिथि भरने के बाद उन्हें अपने मोबाइल फोन (आवेदन-पत्र में भरे गए) पर सत्र के माध्यम से वैरीफिकेशन कोड प्राप्त होगा, जिसे भरकर आवेदन-पत्र में वांछित शुद्धि की जा सकती है। इस अवधि के पश्चात ऑनलाइन आवेदन-पत्र में रह गई त्रुटि के कारण परीक्षा के लिए पात्रता पर प्रभाव के लिए परीक्षार्थी स्वयं उत्तरदायी होगा। dj6:21
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.