चंडीगढ़ : प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर से चिंतित मनोहर सरकार ने सुधार की कवायद शुरू कर दी है। जेबीटी शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया है। हरियाणा राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के मास्टर टेनर जेबीटी को बच्चों को पढ़ाने के गुर सिखाएंगे। स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक ने सभी जिला प्राइमरी समन्वयकों को 6 से 10 जुलाई तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बजट भी आवंटित कर दिया गया है। ये प्रशिक्षण मार्च-अप्रैल महीने में दिया जाना था, लेकिन बच्चों की परीक्षाओं के कारण इसे टाल दिया गया था। अब परियोजना परिषद ने प्रशिक्षण देने की तैयारी पूरी कर ली है। जेबीटी को पाठ्यक्रम संयोजन की बारीकियां सिखाते हुए मास्टर ट्रेनर निजी स्कूलों से प्रतिस्पर्धा में आगे निकलने के टिप्स भी देंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.