.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 19 June 2015

भीषण गर्मी में अतिथि अध्यापकों के महापड़ाव का दूसरा दिन

** गेस्ट टीचरों की भावनाओं से खिलवाड़ ठीक नहीं : कुलदीप
महेंद्रगढ़ : हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के महापड़ाव के दूसरे दिन 23 जून से आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया गया। इस अनशन में पांच गेस्ट टीचर बैठेंगे। भारी गर्मी के बीच महापड़ाव के दूसरे दिन नौकरी से हटाए गए गेस्ट टीचर्स और उनके परिजन जमे रहे।
अतिथि अध्यापकों को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र शास्त्री ने कहा कि सरकार दमनकारी व तानाशाही रवैया अपनाकर गेस्ट टीचर्स के आंदोलन को कुचलना चाहती है। सरकार व प्रशासन ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए सभी होटलों, पीजी व धर्मशालाओं में गेस्ट टीचरों को शरण न देने की धमकी दी है। उपप्रधान कुलदीप झरोली ने कहा कि गेस्ट टीचर्स ने घोषणा कर दी है कि अब वो किसी भी हाल में पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उन्हें बेवजह तंग करने पर तुली हुई है। महासचिव पारस शर्मा ने कहा कि भाजपा के पदाधिकारी अतिथि अध्यापकों के आंदोलन को साजिश करार दे रहे हैं जो उनकी घटिया मानसिकता का द्योतक है। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अजय लोहान, प्रवक्ता सतपाल शर्मा व धर्मबीर कौशिक ने बताया कि आगामी रणनीति को लेकर 26 सदस्यों वाली केंद्रीय कमेटी की एक बैठक हुई। इसमें महेन्द्रगढ़ विधानसभा के हर गांव व हर गली में 10 टीमें भेजकर शिक्षा मंत्री द्वारा उनसे किये झूठे वायदों की पोल खोलेंगे। 
दो महिलाओं की बिगड़ी तबियत
महापड़ाव के दौरान दो महिलाओं की तबियत बिगड़ गई। महिला ¨वग की उपप्रधान सुनीता देशवाल ने बताया कि भीषण गर्मी होने के कारण आज उनकी दो साथियों ज्योति व अनीता रानी की तबियत बिगड़ गई। उनको अस्पताल में उपचार करवाकर घर भेज दिया है।                                                                        dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.