कुरुक्षेत्र / कैथल : जो शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक (पीटीआई) बनना चाहते हैं, उनसे शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में मैथ, साइंस और सोशल साइंस के सवाल पूछे जाएंगे। संस्कृत में एचटेट पास करने की इच्छा रखने वालों को अंग्रेजी और सोशल साइंस से जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे।
स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से करवाई जाने वाली एचटेट के फॉर्मेट देखकर आवेदन करने वालों का सिर घूम रहा है। असल में बोर्ड ने फॉर्मेट में ऐसा ही बदलाव किया है। पीटीआई के आवेदकों से एचटेट की परीक्षा के लेवल दो में 60 अंकों के गणित, विज्ञान सोशल स्टडीज के प्रश्न पूछे जाएंगे। अंग्रेजी में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के लिए परीक्षा देने वालों से इलेक्टिव अंग्रेजी मांगी गई है, जिसे प्रदेश की सबसे बड़ी पुरानी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी करवाती ही नहीं।
शारीरिक शिक्षक के लिए आवेदन करने वाले दिनेश, जितेंद्र ने कहा कि अगर उनका एचटेट लेना है तो उनके विषय से जुड़े सवाल पूछने चाहिए। अगर उन्हें गणित, विज्ञान सोशल स्टडी आती तो वे शारीरिक शिक्षा की पढ़ाई क्यों करते। सीएम विंडो पर भी दी शिकायत आवेदक दिनेश ने बताया कि इस मामले को लेकर वे सीएम विंडो में भी शिकायत दे चुके हैं। दिनेश ने बताया कि एनसीटीई के रेगुलेशन 2014 के अनुसार शारीरिक शिक्षकों के लिए यह परीक्षा अनिवार्य भी नहीं है। इसके बावजूद पहले तो प्रदेश सरकार परीक्षा ले रही है और उसके बाद परीक्षा में दूसरे विषयों के सवाल पूछकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है।
कई युवाओं ने सीएम विंडों पर भी की शिकायत, मांग यही की जिस विषय की परीक्षा उसी के सवाल हों। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.