** नियमित होने की लड़ाई : महेन्द्रगढ़ में परिवारों के साथ डाला महापड़ाव
महेंद्रगढ़ : नौकरी गंवा चुके सरप्लस गेस्ट टीचरों ने बुधवार से शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा के गृहक्षेत्र में महापड़ाव डाल लिया। उन्होंने कहा कि तब तक नहीं उठेंगे जब तक सरकार रेगुलर नहीं कर देती। इससे पहले गेस्ट टीचर दो बार मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र करनाल में भी महापड़ाव डाल चुके हैं। एक बार आश्वासन पर उठे थे जबकि दूसरी बार पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा था।
पुलिस ने शिक्षामंत्री के घर की तरफ जाने वाली गली पर नाकेबंदी कर रखी है। इस वजह से गेस्ट टीचरों ने एक पार्क में डेरा डाला है। जहां रामबिलास के पोस्ट लगे हैं, जिन उनका वादा याद कराया गया है। जब हुड्डा सरकार के दौरान गेस्ट टीचर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे, तब भाजपा नेता रामबिलास शर्मा ने धरनास्थल पर पहुंचकर लिखित में भरोसा दिलाया था कि सत्ता में आते ही पहली कलम से उन्हें रेगुलर किया जाएगा। गेस्ट टीचर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री ने कहा कि सरकार वादा पूरा करे या फिर आंदोलन को उग्र किया जाएगा।
हटाने के आदेश कोर्ट के हैं, भर्ती में छूट देंगे: रामबिलास
शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि उन्हें गेस्ट टीचरों के प्रति हमदर्दी है। हटाने के आदेश माननीय न्यायालय के हैं। लेकिन फिर भी सरकार उन्हें आगामी शिक्षक भर्ती में 5 अंक अनुभव के आधार पर देगी तथा जल्द ही 15 हजार शिक्षकों के पदों की भर्ती प्रदेश सरकार करने जा रही है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.