नई दिल्ली : अब किसी भी राज्य के शिक्षा बोर्ड की किताब को छात्र कहीं से भी घर बैठे सिर्फ पढ़ पाएंगे बल्कि फ्री में डाउनलोड भी कर सकेंगे। ई-बस्ता पोर्टल में सभी राज्यों के एजुकेशन बोर्ड अपनी पूरी टेक्स्टबुक ऑनलाइन रखेंगे। केंद्रीय शिक्षा बोर्ड की भी किताबें इसमें होगी। इससे छात्रों के सिर्फ बस्ते का वजन हल्का होगा बल्कि वे मोबाइल, टैबलेट या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर किताब पढ़ सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक उक्त पोर्टल ई-बस्ता सरकार डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत जुलाई में मनाए जाने वाले डिजिटल वीक के दौरान लॉन्च करेगी। इस वीक के दौरान कम्युनिकेशन और आईटी मंत्रालय ई-बस्ता के अतिरिक्त स्कॉलरशिप पोर्टल, ई-हॉस्पिटल, ई-प्रिज़न, डिजिटाइज्ड इंडिया आदि करीब एक दर्जन पोर्टल की शुरुआत करेगा। अभी प्रायोगिक तौर पर कुछ पोर्टल कार्य कर रहे हैं।
डिजिटल इंडिया कैंपेन में इंटरनेट की धीमी गति को बढ़ाने के लिए सरकार ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क को बढ़ा रही है। इस संबंध में बात करते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी विभाग के सचिव आरएस शर्मा ने कहा कि अभी तक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क कार्य के लिए बीएसएनएल और सरकारी कंपनियों वाला पीएसयू मॉडल था। 2.5 लाख पंचायतों को इससे जोड़ने कार्य की गति को बढ़ाने के लिए अब हमने भारत नेट के जरिए स्टेट को भागीदारी के लिए कहा है। राज्य पंचायतों को जोड़ेंगे। शर्मा ने कहा कि चूंकि हमारे पास क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है इसलिए लगातार ऑन लाइन सुविधाओं और सेवाओं के बढ़ने पर डाटा बैंक की समस्या हमारे सामाने नहीं होगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.