.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 23 June 2015

1312 हाई स्कूल हेडमास्टरों की सीनियॉरिटी लिस्ट जारी

** 30 जून तक जिला शिक्षा अधिकारी को दे सकते हैं दावे आपत्ति
जींद : डायरेक्टर सेकंडरी शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के 1312 हाईस्कूल के हेडमास्टरों की सीनियॉरिटी लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट एक जून 2015 के आधार पर तैयार की गई है। इस सूची को शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के एडिशनल डायरेक्टर वीरेंद्र सहरावत ने सोमवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर हाईस्कूल हेडमास्टरों को इसके बारे में अवगत कराने दावे और आपत्तियां लेने के लिए कहा है। 
सीनियॉरिटी लिस्ट पर शिक्षा विभाग ने दावे आपति दर्ज कराने के लिए 30 जून तक का समय दिया है। विभाग का कहना है इसके बाद कोई भी दावे आपत्ति पर सुनवाई नहीं होगी। इस दौरान यदि किसी हेडमास्टर को लिस्ट पर कोई दावा या आपत्ति है तो वह अपने जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष दर्ज कराए। विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को यह भी आदेश जारी किए हैं कि वह दावे आपत्तियां पांच जुलाई तक शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराएगा।                                                    db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.