चंडीगढ़ : पंचकूला स्थित शिक्षा सदन के बाहर पिछले जनवरी माह से धरना दे रहे हरियाणा के सरकारी स्कूलों के कंप्यूटर टीचर अब रविवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के क्षेत्र अंबाला में महारैली का आयोजन करेंगे। यह घोषणा शनिवार को कंप्यूटर शिक्षक संघ के राज्य प्रधान बलराम धीमान ने की। शिक्षक संघ के प्रवक्ता सुरेश नैन ने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री आए दिन गलत बयान दे रहे हैं। कहा कि राज्य सरकार ने अब तक उनकी कोई मांग पूरी नहीं की है। जहां तक उनके बकाया वेतन और सिक्योरिटी राशि की अदायगी का प्रश्न है, कंप्यूटर टीचरों को अब तक कुछ नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री बार-बार कह रहे हैं कि बकाया भुगतान के लिए 71 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इस हिसाब से प्रत्येक टीचर को बकाया 24-24 हजार रुपये मिल जाने चाहिए थे, लेकिन अब तक 24 रुपये भी नहीं मिले हैं। प्रधान बलराम धीमान ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षकों को अपना घर छोड़े पांच महीने से ज्यादा का समय गुजर चुका है, लेकिन प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता कम नहीं हो रही। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.