रेवाड़ी : प्रदेश में अगस्त माह में होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया जाएगा। अफसरों ने इसके लिए 29-30 अगस्त की तिथि निर्धारित की है, लेकिन 29 अगस्त को रक्षा बंधन पड़ रहा है। इसलिए अभ्यर्थियों (खासकर महिला अभ्यर्थी) में असमंजस है। शिक्षामंत्री ने इसका संज्ञान लिया और उन्होंने तिथियों में परिवर्तन कराने की बात कही है। बुधवार को उन्होंने कहा कि तिथि बदलने की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार अगस्त 2015 में होने वाली एचटेट की परीक्षा में बैठने वाले 3 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियाें के लिए नजदीक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। पिछली सरकार ने यह केंद्र 200 किमी. तक की दूरी पर बना दिए थे। इससे छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.