जींद : उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने राजकीय कॉलेजों में दाखिले के आवेदन जमा कराने की तिथि बढ़ा दी है। अब ऑनलाइन दाखिले के आवेदन 30 जून तक लिए जाएंगे। 1 जुलाई तक संबंधित कॉलेज में प्रमाण पत्र जमा कराने होंगे। इससे विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
इस संबंध में निदेशालय की ओर से प्रदेशभर के राजकीय कॉलेजों के प्रिंसिपलों को पत्र लिखा गया है। पहले आॅनलाइन दाखिले के आवेदन की तिथि 27 जून थी। राजकीय महिला कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. विजयेंद्र शर्मा ने बताया कि नए पत्र में स्नातक कक्षाओं के दाखिले के फार्म जमा कराने की तिथि को बढ़ाया गया है। स्नातकोत्तर कक्षाओं के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 जुलाई तक लिए जाएंगे। 7 जुलाई को कॉलेज में ऑनलाइन की स्लिप प्रमाण पत्र जमा करा सकेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.