** महिला परीक्षार्थी असमंजस में, रिश्ता निभाएं या परीक्षा दें
** एचटेट के लिए इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 तक
हिसार : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की तारीख रक्षाबंधन के दिन ही रख दी गई है। परीक्षा 29 और 30 अगस्त को निर्धारित है और रक्षाबंधन भी 29 को ही है।
अफसरशाही की इस चूक से छात्र असमंजस में हैं। खासकर महिला अभ्यर्थी। उनका कहना है कि रक्षाबंधन और पात्रता परीक्षा दोनों अहम हैं। अगर तारीख में बदलाव नहीं हुआ तो एक को छोड़ना पड़ेगा।
यह शेड्यूल :
पीजीटी-लेक्चररकी परीक्षा 29 अगस्त को सुबह 11 से दोपहर 1:30 बजे तक होगी। इसके अलावा 30 अगस्त को प्राइमरी अध्यापक (कक्षा एक से पांचवीं) की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1:30 बजे तक होगी। इसी दिन टीजीटी (कक्षा 6 से आठवीं) की परीक्षा दोपहर बाद 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 से 30 जून तक कराना होगा। पहली बार यह परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन होगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.