चंडीगढ़ : सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में खाली पड़े पदोन्नति कोटे के प्रिंसिपल पदों को जल्द भरने की तैयारी है। शिक्षा निदेशालय ने पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पदोन्नति के लिए आवेदन मांगने से पहले निदेशालय हाई स्कूल हेडमास्टर की वरिष्ठता सूची तैयार करने में जुट गया है। संभावित सूची तैयार कर निदेशालय ने सभी जिला एवं मौलिक शिक्षा अधिकारियों, डाइट प्रिंसिपल और राज्य शैक्षणिक एवं अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद को भेज दी है। वरिष्ठता सूची को जल्द अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए हैं। संभावित सूची पर हेडमास्टर दस दिन में अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों के साथ उन्हें सभी जरूरी दस्तावेज भी सत्यापित कर लगाने होंगे। 30 जून के बाद निदेशालय किसी हेडमास्टर की आपत्ति स्वीकार नहीं करेगा। सेकेंडरी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक प्रशासन वीरेंद्र सिंह सहरावत ने पहली जून 2015 को कट ऑफ तारीख मानते हुए 1312 हेडमास्टर की संभावित सूची जारी की है। इसमें कुछ स्कूल प्रिंसिपल भी शामिल हैं।
संभावित वरिष्ठता सूची में उन प्रिंसिपल को शामिल किया गया है, जो अभी तक सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में कंफर्म नहीं हो पाए हैं। कुछ प्रिंसिपल की प्रोबेशन अवधि पूरी नहीं हुई है तो कुछ स्थायी पद खाली न होने के कारण लटके हुए हैं। जब तक ये कंफर्म नहीं होंगे, तब तक इनकी वरिष्ठता हेडमास्टर की सूची में ही दर्शाई जाएगी। हेडमास्टर की वरिष्ठता सूची ज्वाइनिंग के आधार पर नहीं, बल्कि मेरिट और प्रमोशन आर्डर के क्रम से बनेगी। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में प्रिंसिपल पद पर हेडमास्टर का बीस प्रतिशत पदोन्नति कोटा बनता है। इसके हिसाब से कुल 1800 के आसपास पद हैं। इनमें से दो सौ से ढाई सौ पद खाली चल रहे हैं। सरकार अब इन्हें पदोन्नति के जरिए भरेगी। dj7:38
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.