महेंद्रगढ़ : शिक्षा एवं परिवहन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा है कि सरकार अतिथि अध्यापकों के साथ है। प्रदेश में जल्द नई भर्तियां होंगी, जिनमें गेस्ट टीचरों को वरीयता दी जाएगी। नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान इन्हें पांच अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि गेस्ट अध्यापकों को हटाने का निर्णय उच्च न्यायालय का है जिसे सरकार ने तो महज लागू किया है। गेस्ट टीचरों का यह आंदोलन सीधे-सीधे कोर्ट की अवमानना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि प्रदेश में जल्द 15 हजार होने वाले अध्यापकों की भर्ती में इन्हें वरीयता दी जाए। महेंद्रगढ़ में गेस्ट अध्यापक संघ के बैनर तले शुरू हुए अतिथि अध्यापकों के महापड़ाव को शिक्षा मंत्री ने राजनीति से प्रेरित करार दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गेस्ट टीचरों के बल पर अपनी राजनीति कर रहे हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.