.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday, 29 June 2015

पीजीटी-टीजीटी के 8,793 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे

** सरकारी, निजी और एडेड स्कूलों के अनुबंधित शिक्षकों को आयु में पांच साल छूट
**लेक्चरर-मास्टर के लिए 500 अतिथि ही कर सकेंगे आवेदन
चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में लंबे समय से खाली चल रहे पदों को भरने के लिए शिक्षक भर्ती का पिटारा खोल दिया है। सरकार लेक्चरर और मास्टर पद पर बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रही है। पीजीटी (लेक्चरर) के विभिन्न विषयों के 6874 और टीजीटी (मास्टर) के 1919 पद भरे जाएंगे। भर्ती के लिए सरकारी, निजी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के अनुबंधित शिक्षकों को अनुभव के आधार पर आयु में पांच साल की छूट दी गई है। अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों को साक्षात्कार में कोई अंक नहीं मिलेगा।
हटाए गए ‘अतिथियों’ को ज्यादा राहत नहीं : 
हटाए गए अतिथि अध्यापकों को नई भर्ती में फिलहाल कोई बड़ी राहत नहीं मिली है। सरप्लस 3581 अतिथि अध्यापकों के विषय के पद नहीं भरे जाएंगे। इसके अलावा जेबीटी का कोई पद भी नहीं भरा जा रहा। आयु में छूट मिलने के बावजूद टीजीटी और पीजीटी अतिथि में से सिर्फ पांच सौ ही दोनों श्रेणियों के पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। चूंकि अधिकतर शिक्षक 47 साल की आयु पार चुके हैं, एचटेट भी पास नहीं हैं और अच्छा एकेडमिक रिकॉर्ड भी नहीं है। अहम पहलू ये भी है कि टीजीटी भर्ती में साइंस के अलावा अन्य किसी विषय के अतिथि अध्यापकों के पद नहीं भरे जा रहे। गेस्ट लेक्चरर में से भी विज्ञापित पदों के लिए तीन-चार सौ शिक्षक ही आवेदन करने के लिए पात्रता पूरी करते हैं। 
21 अगस्त से 21 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन : 
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने दोनों श्रेणियों के पद विज्ञापित कर दिए हैं। पात्र उम्मीदवार इनके लिए 21 अगस्त से 21 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। साइंस और उर्दू के कुछ पदों की पूर्व सरकार के समय हुई भर्ती प्रक्रिया मनोहर सरकार ने रद कर दी थी। उन्हें दोबारा विज्ञापित किया गया है। पहले आवेदन कर चुके उम्मीदवारों की दोबारा फीस नहीं ली जाएगी। उन्हें सिर्फ पहले की रसीद के साथ आवेदन करना होगा। आवेदकों को आगाह किया है कि वे जल्द आवेदन करें, चूंकि ऑनलाइन आवेदन में सर्वर पर अधिक लोड पड़ने के कारण अंतिम दिनों में फार्म भरने में दिक्कत हो सकती है।
पीजीटी>>
बायोलॉजी : 101 
कैमिस्ट्री : 442
कॉमर्स : 337 
अर्थशास्त्र : 366
अंग्रेजी : 649 
भूगोल : 272
हंिदूी : 367 
इतिहास : 398 
होम साइंस : 193
गणित : 1427 
फिजीकल एजुकेशन : 18 
फिजिक्स : 687 
राजनीति विज्ञान : 424 
मनोविज्ञान : 49 
पंजाबी : 179 
संस्कृत : 626 
समाज विज्ञान : 157 
उर्दू : 8
टीजीटी 
विज्ञान : 895 
फिजीकल एजुकेशन : 662 
उर्दू : 31 
संगीत : 34 
गृह विज्ञान : 721
मेवात कैडर
विज्ञान : 201 
गृह विज्ञान : 6 
फिजीकल एजुकेशन : 18                                              dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.