पंचकूला : प्रदेश सरकार एक हजार व्यायामशालाएं खोलेगी। हर गांव तक योग को पहुंचाया जाएगा। स्कूलों में भी योग की ट्रेनिंग दी जाएगी।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रामदेव के दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ पर ये बात कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक हजार योग शिक्षक अगले एक साल तक भर्ती कर लिए जाएंगे। योग कोच भी सरकार भर्ती करेगी। ये लोगों को योग की क्रियाएं सिखाएंगे। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि आरएसएस में रहते हुए शारीरिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। मेरा अभ्यास अच्छा था, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ कुछ कम हो गया है। अभी 5-6 दिन हैं, मैं पूरा योग सीख जाऊंगा। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के सभी 6500 गांवों में योगशालाएं खोलने की प्रक्रिया चल रही है। बाबा रामदेव हर गांव में योग सिखाएंगे। हमने योग शिविर के लिए प्रजातंत्र के चारों अंगों को बुलाया और ज्यादातर यहां पहुंचे हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.