चंडीगढ़ : सरकारी स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचर्स को हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। सरप्लस 3638 टीजीटी गेस्ट टीचर्स को हटाए जाने के बाद गेस्ट टीचर्स में यह अफवाह फैली हुई है कि गेस्ट टीचर्स को हटा दिया जाएगा। मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक आरएस खरब से इस संबंध में बातचीत की। उन्होंने जोर देकर कहा कि मौलिक शिक्षा निदेशालय के तहत जितने भी जेबीटी या टीजीटी गेस्ट टीचर्स काम कर रहे हैं, उन्हें हटाने को कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। अगर कोई ऐसी बात कर रहा है तो वह कोरी अफवाह है। उन्होंने कहा कि जो टीजीटी गेस्ट टीचर हटाए गए हैं, वे भी हाईकोर्ट के निर्देश के कारण हटाए गए हैं। जब तक रेगुलर भर्ती होकर रेगुलर टीचर्स नहीं आ जाते तब तक वह काम करते रहेंगे। hb
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.