भिवानी : मौलिक(एलीमेंट्री) स्कूलों के मुखियाओं को अब सप्ताह में 36 पीरियड पढ़ाने पढ़ सकते हैं। अभी वे 18 पीरियड पढ़ा रहे हैं। शिक्षा विभाग स्कूलों में 31 मई तक की छात्र संख्या जुटा रहा है। उसके आधार पर रेशनेलाइजेशन की प्रक्रिया लागू होगी।
इसके बाद हाई या सीनियर सेकंडरी स्कूलों में एलीमेंट्री हेड को विषय का अध्यापक माना जाएगा और उन्हें दूसरे अध्यापकों की तरह वर्कलोड दिया जाए। हाई स्कूल में मास्टर सीएंडवी का वर्कलोड कक्षा छह से दस तक का रहेगा। लेकिन सीनियर सेकंडरी मिडिल स्कूल में मास्टर सीएंडवी का वर्कलोड कक्षा छह से आठ तक मान्य रहेगा। इधर, मौलिक मुख्याध्यापक एसो. के प्रदेश प्रवक्ता जयबीर नाफरिया ने इसे पद की गरिमा के साथ खिलवाड़ बताया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.