जींद : अब प्रदेशभर के शिक्षा अधिकारी भी कंप्यूटर में और निपुण होंगे। शिक्षा विभाग प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, डीईईओ, डाइट प्रिंसिपल, बीईओ, बीईईओ के साथ-साथ डिप्टी डायरेक्टर ज्वाइंट डायरेक्टर को भी ट्रेनिंग देने जा रहा है। 2 दिन की यह कंप्यूटर ट्रेनिंग 15 जून से डिवीजन शेड्यूल के अनुसार शुरू हो रही है। इसके लिए विभाग अधिकारियों को टीए-डीए के साथ-साथ उनके रहने खाने-पीने की भी व्यवस्था करेगा। ट्रेनिंग उत्कर्ष सोसायटी सेक्टर-2 पंचकूला में होगी।
ट्रेनिंग के कार्यक्रम
15,16 जून को हिसार रेंज के सभी डीईओ, डीईईओ, बीईओ, बीईईओ, डाईट प्रिंसिपल की ट्रेनिंग।
1,7 18 जून को गुड़गांव रेंज के डीईओ, डीईईओ, बीईओ, बीईईओ, डाईट प्रिंसिपल, डिप्टी डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर की ट्रेनिंग होगी।
19, 20 जून को रोहतक रेंज के डीईओ, डीईईओ, बीईओ, बीईईओ, डाईट प्रिंसिपल की ट्रेनिंग।
22, 23 जून को अम्बाला रेंज के डीईओ, डीईईओ, बीईओ, बीईईओ, डाईट प्रिंसिपल स्टेट हेडक्वार्टर पर कार्यरत डिप्टी डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर की ट्रेनिंग होगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.