नईदिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं-बारहवीं की परीक्षा एक
मार्च से शुरू होगी। सीबीएसई ने शनिवार रात को बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां
घोषित कर दीं हैं। एक मार्च से शुरू होने वाली दसवीं की परीक्षा 28 मार्च
को और 12वीं की परीक्षा 22 अप्रैल को समाप्त होगी। परीक्षा सुबह 10.30 बजे
से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होगी। 1सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षाओं
की शुरुआत इंफरेमेशन टेक्नॉलॉजी समेत अन्य अतिरिक्त विषयों के पेपर से
होगी, जबकि बारहवीं की परीक्षा की शुरुआत अंग्रेजी के पेपर से होगी।
सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में इस बार दस लाख से अधिक विद्यार्थी
पंजीकृत हैं, जबकि दसवीं की बोर्ड आधारित व स्कूल आधारित परीक्षाओं के लिए
इस बार 14 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। दसवीं के लिए 2 मार्च
को विज्ञान, 8 मार्च को हंिदूी, 10 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 15 मार्च को
अंग्रेजी और 19 मार्च को गणित की परीक्षा होगी। इसी तरह बारहवीं बोर्ड के
लिए 1 मार्च को अंग्रेजी, 3 मार्च को बिजनेस स्टडीज, 5 मार्च को फिजिक्स, 8
मार्च को इतिहास, 9 मार्च को केमिस्ट्री, 11 मार्च को हंिदूी, 14 मार्च को
गणित, 17 मार्च को एकांउटेंसी, 18 मार्च को राजनीति विज्ञान, 21 मार्च को
बायोलॉजी, 31 मार्च को अर्थशास्त्र, 2 अप्रैल को साईक्लॉजी, 7 अप्रैल को
भूगोल और 11 अप्रैल को संस्कृत की परीक्षा होगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.