रेवाड़ी : बावल रोड पर महाराणा प्रताप चौक के निकट स्थित नेहरु पार्क में चयनित जेबीटी अध्यापकों की बैठक का आयोजन हुआ। इसमें सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर रोष जताने के साथ ही जल्द नियुक्ति देने की मांग भी की गई। इसकी अध्यक्षता ब्रह्मप्रकाश यादव ने की। बैठक में पंचकुला में पिछले एक माह से चल रहे आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक विषय पर विचार-विमर्श किया गया।
वहीं वक्ताओं ने बताया कि सीएम ने पिछले साल ज्वाइनिंग देने के लिए जेबीटी अध्यापकों से वायदा किया था। चयनित अध्यापकों की जांच भी पूरी हो गई, लेकिन कई महीने बीतने के बाद आज तक उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि चयनित अध्यापक पंचकुला में इस मुद्दे को उठा रहे हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की है।
27 को रैली की चेतावनी
उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को पंचकुला में राज्य स्तरीय चेतावनी रैली निकाली जाएगी, जिसमें प्रदेश के सभी चयनित जेबीटी अध्यापक हिस्सा लेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.