करनाल : नलीपुरगांव के स्कूल में कार्यरत हेडमास्टर ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। करनाल के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत से पहले अस्पताल में पुलिस को दिए बयान के आधार पर स्कूल के पांच शिक्षकों के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार हेडमास्टर वेद प्रकाश पर मिड-डे-मील में धांधली का आरोप था। इसी को लेकर शिक्षक विजय सूद, कांता, चारू शर्मा, सुनीता और जयप्रकाश उससे 5 लाख रुपए मांग रहे थे। रुपए देने पर विभागीय जांच करवाने की धमकी दी जा रही थी। हालांकि इन आरोपों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
थाना कुंजपुरा प्रभारी सूबेसिंह का कहना है कि मिड-डे मिल घोटाले का मामला उनकी जानकारी में नहीं है। पूछताछ की जा रही है, उसके बाद कुछ खुलासा होगा। 50 साल के वेदप्रकाश सेक्टर-9 में रहते थे।
जिले में तीन दिन के अंदर शिक्षक के आत्महत्या की यह दूसरी घटना है। 4 जनवरी की रात तरावड़ी में तैनात प्रिंसिपल विजय कुमार ने कुरुक्षेत्र में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। विजय ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था। उसने भी कई शिक्षकों पर ही आरोप लगाए थे। विजय कुमार पर स्कूल भवन के निर्माण फंड में हेराफेरी का आरोप था।
"पांचों शिक्षकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पता लगाया जाएगा कि आरोपी शिक्षक हेडमास्टर की किस गबन की जांच करवाने की धमकी देकर पैसों की मांग कर रहे थे।"-- सूबेसिंह, प्रभारी, थाना कुंजपुरा db
~
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.