चंडीगढ़ : सरकारी विभागों तथा बोर्ड एवं निगमों के बाद अब राज्य सरकार प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी को भी हाईटैक करेगी। सभी यूनिवर्सिटी को ‘डिजिटल यूनिवर्सिटी’ बनाने का फैसला सरकार ने लिया है। इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (कुलपति) को बुलाया गया है।
विभाग के अनुसार सभी यूनिवर्सिटी का डॉटा ऑनलाइन किया जाएगा। साथ ही, सभी यूनिवर्सिटी को आपस में कनेक्ट करने की योजना है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के अधीन आने वाले कॉलेजों को भी आपस में कनेक्ट किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों से जुड़ी तमाम प्रकार की जानकारी ऑनलाइन हासिल की जा सके।
बैठक में विश्वविद्यालयों में आईटी प्रोजेक्ट से संबंधित तैयारियों की भी जानकारी ली जाएगी। सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को कहा गया है कि वे डिजिटल यूनिवर्सिटी का कॉन्सैप्ट लागू करने की कार्रवाई रिपोर्ट साथ लेकर आएं। इसके अलावा विस्तृत डाटा के साथ विश्वविद्यालय के आईटी प्रोजेक्ट प्रमुख का भी उपस्थित होना अनिवार्य है। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.