रोहतक : सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा जिला कमेटी रोहतक की बैठक में संघ से संबंधित अलग-अलग विभागों के जिला प्रधान एवं जिला सचिव शामिल हुए। बैठक में तय हुआ कि वेतन आयोग के मुद्दे को लेकर सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा की 16 जनवरी को राज्यस्तरीय कन्वेंशन होगी, जिसमें संघ से संबंधित 104 विभागीय, संगठन शामिल होंगे। इसमें प्रदेश सरकार के खिलाफ संघर्ष का बड़ा ऐलान किया जाएगा। बैठक में पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों के साथ आने वाली दिक्कतों चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों के साथ वाले मेहनताने में पाई जाने वाली असमानताओं पर चर्चा करते हुए पाया कि ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की अलग-अलग जिलों में अलग-अलग मेहनताना दिया जा रहा है। रोहतक में जहां 850, 650 दिए जा रहे है, वहीं भिवानी में 1200, 900 रुपए दिए जा रहे है। इन मुद्दों को लेकर भी राज्य कन्वेंशन में चुनाव आयोग की इसकी शिकायत की जाएगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.