गुड़गांव : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित डीएड तृतीय सेमेस्टर (पूर्ण विषय), रि-अपीयर परीक्षाएं, जनवरी 2016 के एडमिट कार्ड, बाह्य एवं आंतरिक मूल्यांकन की प्री-प्रिंटेड अंक सूचियां 23 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सभी डीएड शिक्षण संस्थाओं को बांटे जाएंगे। हरियाणा शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि डीएड शिक्षण संस्थाओं के मुखिया अपने प्राधिकृत कर्मचारी के माध्यम से अंकसूचियां ले सकेंगे। इसके अलावा डीएड प्रथम सेमेस्टर (पूर्ण विषय) के एडमिट कार्ड संस्थाओं की लॉगइन आईडी पर डाल दिए गए हैं, जिन संस्थाओं की फीस/ रजिस्ट्रेशन/ फोटो आदि में कमियां पाई गई हैं, उनके रोल नंबर रोक लिए गए हैं। सभी संबंधित संस्थाएं इस तरह के मामलों का समाधान दस्ती तौर पर बोर्ड मुख्यालय के कमरा नंबर 28 में संपर्क कर कर सकते हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.