चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में खाली पड़े सहायक प्रोफेसर के 1647 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए सरकार ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन को मांग पत्र भेज दिया है। इनके साथ ही इनमें 82 लिपिक, 14 सहायक, 118 फोर्थ क्लास कर्मचारियों और उच्च शिक्षा विभाग में 61 जेएलए, 25 तबला वादक, 10 छात्रावास अधीक्षकों (4 महिला, 6 पुरुष) और लेबोरेटरी अटेंडेंट के खाली पदों को भी भरने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इनके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को मांग पत्र जल्दी भेजने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम मनोहर लाल खट्टर कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के शिक्षा ढांचे में सुधार के लिए प्रयासरत हैं। इसके तहत पूर्व में घोषित 5 कॉलेज खुल जाने के बाद 14 और नए कॉलेज मंजूर किए गए हैं।
ये खोले गए पांच नए कॉलेज :
राजकीय महाविद्यालय भूना (फतेहाबाद), महिला महाविद्यालय पुन्हाना (मेवात), राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान (फरीदाबाद), राजकीय महिला महाविद्यालय अटेली (महेंद्रगढ़) और राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा हैं।
ये हैं 14 नए कॉलेज
अलेवा,मानेसर, उकलाना, गुहला-चीका, छिल्लरो, कालांवाली, मोहना, रानियां में गवर्नमेंट बॉयज कॉलेज और शहजादपुर, जूंडला, कुरुक्षेत्र, कुरुथला, कनीना, सोनीपत में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने को मंजूरी मिल गई है।
निर्माण कार्यों को दिए 100 करोड़
अलेवा,मानेसर, उकलाना, गुहला-चीका, छिल्लरो, कालांवाली, मोहना, रानियां में गवर्नमेंट बॉयज कॉलेज और शहजादपुर, जूंडला, कुरुक्षेत्र, कुरुथला, कनीना, सोनीपत में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने को मंजूरी मिल गई है।
निर्माण कार्यों को दिए 100 करोड़
कॉलेजों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट में 100 करोड़ रुपए की राशि रिलीज की जा रही है। जबकि मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और रखरखाव स्कीम के तहत 2 करोड़ रुपए अलग से दिए जा रहे हैं। यह राशि इसलिए दी गई, क्योंकि बजट खर्च करने के लिए वित्तीय वर्ष 2015-16 में केवल दो माह बचे हैं। इस राशि से भट्टूकलां (फतेहाबाद), लोहारू (भिवानी), फरीदाबाद, तावडू (मेवात), मटक माजरी (करनाल), सेक्टर-9 गुड़गांव, तिगांव (फरीदाबाद), हिसार, मुरथल(सोनीपत), भोडिय़ा खेड़ा (फतेहाबाद) और रतिया (फतेहाबाद) कॉलेजों में साइंस ब्लॉक के निर्माण के लिए प्रत्येक को 317.85- 317.85 लाख रुपए की राशि मिलेगी। इनके साथ ही महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 गुड़गांव और महिला महाविद्यालय, सेक्टर 14 पंचकूला में हॉस्टल निर्माण के लिए 5-5 करोड़ रुपए, महिला महाविद्यालय अलेवा (जींद), राजकीय महाविद्यालय उकलाना (हिसार), महिला महाविद्यालय चीका, महिला महाविद्यालय अटेली में भवन निर्माण के लिए 12-12 करोड़ रुपए और राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी को भवन मरम्मत के लिए 60.55 लाख रुपए दिए गए हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.