भिवानी: हरियाणा पात्रता परीक्षा के लेवल-3 की पुन: परीक्षा को लेकर
शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां तेज कर दी हैं। 20 फरवरी को होने वाली परीक्षा
में इस बार परीक्षार्थियों को घरेलू जिलों में तो टेस्ट देने का मौका
मिलेगा पर पुराने सेंटर में नहीं बैठाया जाएगा। प्रदेश में इस बार भी कुल
470 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा
बोर्ड प्रशासन ने प्रदेश में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 14 व 15
नवंबर 2015 को आयोजित की थी। 14 नवंबर को पहले ही दिन लेवल-3 की परीक्षा
आयोजित की गई और पहले ही दिन सोनीपत से प्रश्न पत्र लीक हो गया था। इस कारण
बोर्ड प्रशासन को परीक्षा रद करनी पड़ी थी। प्रश्न पत्र लीक प्रकरण की
जांच जहां जींद एसपी कर रहे हैं, वहीं बोर्ड प्रशासन भी अपने स्तर पर कर
रहा है। इस बीच बोर्ड प्रशासन ने लेवल-3 की परीक्षा 20 फरवरी को आयोजित
करने की घोषणा कर दी और इस परीक्षा की तैयारियां बोर्ड प्रशासन द्वारा जोर
शोर से शुरू कर दी गई हैं। बोर्ड ने प्रदेश में इस बार भी परीक्षा केंद्रों
की संख्या 470 ही रखी है। इनमें से 413 परीक्षा केंद्र आफ लाइन व 57
परीक्षा केंद्र सीबीटी के लिए बनाए गए हैं। सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट)
के परीक्षा केंद्र हरियाणा के अलावा चंडीगढ़ व दिल्ली में भी बनाए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि इस बार बोर्ड प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों को घरेलू
जिलों में तो बैठाया पर उन्हें पूर्व में अलॉट किए गए परीक्षा केंद्रों को
बदल दिया है, ताकि गड़बड़ी को रोका जा सके। 14 नवंबर को प्रदेश के एक लाख
37 हजार 868 परीक्षार्थी लेवल-3 की परीक्षा में बैठे थे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.