महम : प्रदेश के सभी जिलों में डेपुटेशन पर एक दूसरे स्कूल में भेजे गए अध्यापकों को वापस पुरानी जगहों पर बुला लिया गया। अध्यापकों को वापस बुलाए जाने के कारण छात्रों की पढ़ाई एक बार फिर से बाधित होने लगी है। मार्च में छात्रों के फाइनल पेपर होने हैं। अनेक कक्षाओं का सिलेबस अधूरा पड़ा है। नई भर्ती अभी हुई नहीं है। ऐसे में बगैर अध्यापकों के छात्र कैसे अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे ये गंभीर सवाल है।
सर्दी की छुट्टियों से पहले 9वीं से 12वीं कक्षा तक छात्रों को पढ़ा रहे ऐसे अध्यापकों को अतिरिक्त कार्यभार देकर डेपुटेशन पर नजदीक लगते अन्य स्कूलों में भेजा गया था जहां संबंधित विषय के अध्यापक नहीं थे। लेकिन शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर ऐसे सभी अध्यापकों को वहीं कार्य करने के लिए बुला लिया जिस स्कूल में उसकी नियुक्ति है। बता दें कि संबंधित विषय के अध्यापक होने के चलते महम के भराण, मोखरा, मदीना स्कूल की छात्राएं पिछले दिनों स्कूल गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन कर चुकी हैं। सरकारी आदेशों के जारी होने से दोबारा अनेक स्कूली छात्रों के सामने पढ़ाई का संकट खड़ा हो गया है।
सरप्लस अध्यापकों की मांगी लिस्ट :
खंड शिक्षा अधिकारी महम ने बताया कि शिक्षा विभाग से डेपुटेशन पर भेजे गए अध्यापकों को वापस बुलाने के आदेश जारी हुए थे। उन्हें बुला लिया गया है। अब सरप्लस अध्यापकों की दोबारा से लिस्ट मांगी गई है। जहां सीटें रिक्त हुई हैं वहां जल्द दोबारा अध्यापकों को भेजा जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.