** वेतन हुआ जारी, जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के खाते में डाली जाएगी राशि
सोनीपत : क्षेत्र के कंप्यूटर शिक्षकों एवं सहायकों को लंबे इंतजार के बाद बड़ी राहत मिल गई है। जिस वेतन के लिए लगातार उन्होंने संघर्ष करना पड़ा, शिक्षा विभाग द्वारा उसे जारी कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग की ओर से नौ सितंबर से 31 दिसंबर 2015 तक का वेतन रिलीज किया गया है। उनकी धन राशि जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के खातों में डाली जा रही है। चार महीने से बगैर वेतन के काम कर रहे शिक्षकों और सहायकों की दिक्कतों के मद्देनजर हरियाणा कंप्यूटर शिक्षक संघ की ओर से शिक्षा मंत्री को शिकायत की गई थी। इसके अलावा सीएम विंडो पर भी इस बाबत शिकायत दर्ज कराई गई थी। वेतन जारी होने से कंप्यूटर शिक्षक और लैब सहायकों ने खुशी जाहिर की है।
कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रधान बलराम धीमान ने बताया कि लंबे समय से लैब सहायक और कंप्यूटर शिक्षक बगैर वेतन के काम करने को मजबूर थे। इस बारे में लगातार कई शिकायत की गई थीं। वेतन जारी होने से राहत मिली है। उम्मीद है जल्द ही चैक भी अब जारी हो जाएंगे। उन्होंने सरकार से कंप्यूटर शिक्षकों एवं सहायकों को नियमित करने की भी मांग की।
रमसा शिक्षकों का इंतजार भी इसी महीने होगा खत्म
कंप्यूटर शिक्षकों के बाद खुशी मनाने का अवसर अब राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (रमसा) में शिक्षकों को भी मिलेगा। उनका वेतन भी करीब चार महीने से रूका हुआ है। एक बार उनका वेतन रिलीज होने के निर्देश के साथ बजट भी जारी कर दिया गया था, लेकिन बावजूद इसके शिक्षकों तक वेतन नहीं पहुंचा। जिसके बाद फिर से रमसा के अंतर्गत लगे शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय में अपनी शिकायत भेजी। db
रमसा शिक्षकों का इंतजार भी इसी महीने होगा खत्म
कंप्यूटर शिक्षकों के बाद खुशी मनाने का अवसर अब राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (रमसा) में शिक्षकों को भी मिलेगा। उनका वेतन भी करीब चार महीने से रूका हुआ है। एक बार उनका वेतन रिलीज होने के निर्देश के साथ बजट भी जारी कर दिया गया था, लेकिन बावजूद इसके शिक्षकों तक वेतन नहीं पहुंचा। जिसके बाद फिर से रमसा के अंतर्गत लगे शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय में अपनी शिकायत भेजी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.